Minor clash during voting in Barmer: राजस्थान के बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी और एक निर्दलीय (independent) उम्मीदवार के समर्थक आमने-सामने आ गए। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बाड़मेर में मौजूद जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर इस तरह की घटनाएं होने से कुछ मिनटों के लिए हुई।
मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा : उन्होंने कहा कि हालांकि मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा है। भारत-पाक सीमा पर स्थित बाड़मेर 2 जिलों में फैला राजस्थान का सबसे बड़ा लोकसभा इलाका है। इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम, निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी और भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के बीच मुकाबला है।
युवा भाटी बाड़मेर के शिव निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं और माना जाता है कि उन्होंने कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए चुनावी लड़ाई कठिन बना दी है। शाम 5 बजे तक बाड़मेर सीट पर सबसे अधिक 69.79 प्रतिशत मतदान हुआ।
पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार ने कहा कि बाड़मेर-जैसलमेर में जोरदार मतदान देखने को मिला। कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जहां विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ गए। इससे मतदान 15-20 मिनट तक प्रभावित रहा क्योंकि घटनाएं मतदान केंद्रों के सामने हुईं।(भाषा)