BJP को लगा झटका, सांसद उन्मेष पाटिल शिवसेना (यूबीटी) में शामिल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (15:20 IST)
MP Unmesh Patil: उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद उन्मेष पाटिल (Unmesh Patil) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए टिकट काटे जाने के बाद बुधवार को मुंबई में विपक्षी शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (Shiv Sena-UBT) में शामिल हो गए। पाटिल अपने समर्थकों के साथ पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के आवास 'मातोश्री' पर शिवसेना-यूबीटी में शामिल हुए।

ALSO READ: महाराष्ट्र की सांगली सीट पर बढ़ता जा रहा तनाव, कांग्रेस-शिवसेना UBT आमने-सामने
 
यह कहा संजय राउत ने : शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत ने कहा कि पाटिल के पार्टी में शामिल होने से जलगांव और उत्तर महाराष्ट्र में पार्टी की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी और उसकी जीत आसान होगी। भाजपा ने जलगांव संसदीय क्षेत्र से पाटिल की जगह स्मिता वाघ को अपना उम्मीदवार बनाया है। पाटिल ने मंगलवार को यहां राउत से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके इस राजनीतिक कदम को लेकर अटकलें तेज हो गईं थीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी