त्रिपुरा के सीएम साहा बोले, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सम्मान में पीएम ने 370 सीटों का लक्ष्य रखा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (19:56 IST)
Manik Saha's statement : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा (Manik Saha) ने अगरतला में मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 (Article 370) को निरस्त करने के फैसले के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए 370 लोकसभा सीटों जीतने का लक्ष्य रखा है। दक्षिण त्रिपुरा के ऋष्यमुख में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए साहा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा।

ALSO READ: मुस्लिम महिला कारीगर ने पीएम मोदी के लिए बनाई 56 इंच की बांसुरी
 
370 सीटें जीतने के लिए कड़ी मेहनत करें : मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के सम्मान में भाजपा के लिए 370 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा। उन्होंने लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

ALSO READ: मोदी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, आप कार्यकर्ता पर मामला दर्ज
 
मोदी के प्रति लोगों का विश्वास और प्यार देख रहे : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता राज्य के हर घर का दौरा करेंगे और उनके लिए आशीर्वाद मांगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर घर जाकर प्रधानमंत्री के लिए आशीर्वाद मांगना है। हम जहां भी जा रहे हैं, हम प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों का विश्वास और प्यार देख रहे हैं।
 
'मन की बात रेडियो' कार्यक्रम की सराहना की : 'मन की बात रेडियो' कार्यक्रम की सराहना करते हुए साहा ने दावा किया कि दुनिया के नेता यह देखकर हैरान हैं कि प्रधानमंत्री किस तरह लोगों तक पहुंच रहे और उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

ALSO READ: नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर, बिहार की राजनीति गरमाई, तेजस्वी भड़के
 
विपक्षी दलों की आलोचना की : विपक्षी दलों की आलोचना करते हुए साहा ने कहा कि इंडिया गठबंधन का एकमात्र लक्ष्य देश को वैश्विक नेता बनाने वाले प्रधानमंत्री को सत्ता से बाहर करना है। उन्होंने कहा कि वे पश्चिम बंगाल और केरल में भाजपा विरोधी ताकतों को एक साथ लाने में विफल रहे। वे मोदी को तीसरे कार्यकाल से नहीं रोक पाएंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी