पीएम ने युवाओं से मांगे भाजपा के घोषणापत्र के लिए सुझाव, नमो ऐप पर भेजने का किया आग्रह

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (16:38 IST)
NaMo Navmatdata Sammelan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के घोषणापत्र के लिए गुरुवार को देश के युवाओं से सुझाव देने का आग्रह किया। भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित 'नमो नवमतदाता सम्मेलन' (NaMo Navmatdata Sammelan) को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि श्रेष्ठ सुझाव साझा करने वाले चुनिंदा लोगों से वह व्यक्तिगत रूप से मिलेंगे।
 
मोदी ने नमो ऐप पर सुझाव भेजने को कहा: उन्होंने युवा मतदाताओं से कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का घोषणापत्र कैसा होना चाहिए, खासकर युवाओं के लिए उसमें क्या होना चाहिए? इससे जुड़े सुझाव नमो ऐप पर आप मुझे भेज सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मतदान से पहले ही युवाओं की भागीदारी चाहते हैं।

ALSO READ: नवमतदाताओं से बोले पीएम मोदी, आपका वोट तय करेगा क्या होगी भारत की दिशा?
 
उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आइए, देश को बनाने के लिए आगे आइए... आप भागीदारी कीजिए... मैं चाहता हूं कि लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के संकल्प पत्र में देश के ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही भाजपा के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रक्रिया में जनता की भागीदारी, सरकार और लोगों के बीच सहयोग की भावना को मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि आपके सुझावों में जो मुझे बहुत अच्छे लगेंगे, जो संभव लगेंगे... ऐसे युवाओं से मैं मिलकर के भी विस्तार से बात करूंगा। प्रधानमंत्री ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की ओर से विशेषकर शहर के लोगों और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मतदान कर एक उदाहरण प्रस्तुत करने के आह्वान का जिक्र किया और कहा कि युवाओं का काम समाज को मतदान के लिए जागरूक करने का भी है।
 
उन्होंने कहा कि इस बार आपको खुद मतदान करने के साथ दूसरों से भी मतदान कराने पर काम करना है। आप सब सोशल मीडिया की पीढ़ी वाले लोग हैं। आप सब एक बड़ी संख्या में जनता से सीधे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि जिनका नाम अब तक मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका है, वे उनके नाम भी इसमें शामिल करवाएं।(भाषा) 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख