Narendra Modi Telangana rally: आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को दावा किया कि प्रमुख विपक्षी पार्टी हिंदू विरोधी है और यह जानती है कि धर्म आधारित आरक्षण असंवैधानिक है। महबूबनगर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे की शुरुआत चुनाव से पहले मोहब्बत की दुकान से हुई थी, लेकिन चुनाव नजदीक आते-आते यह कमजोर हो गई। उन्होंने दावा किया कि शहजादे (कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर इशारा) अब टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन करने की बात करके समाज में जहर घोल रहे हैं।
मोदी ने दावा किया कि उन्होंने घोषणा की कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण और रामनवमी मनाना भारत की अवधारणा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि मैं बड़े गर्व के साथ मंदिर जाता हूं। उन्होंने सर्टिफिकेट देकर इसे भी राष्ट्र-विरोधी बताया है। रामनवमी पर पूजा करते हैं या नहीं? क्या आप दर्शन के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं कि नहीं? क्या आप पूजा करके राष्ट्र विरोधी गतिविधि करते हैं?