OpenAI का दावा, इजराइली कंपनी ने किया भारतीय लोकसभा चुनावों को प्रभावित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 31 मई 2024 (21:05 IST)
Israeli company influenced Indian Lok Sabha elections: OpenAI ने भारत के लोकसभा चुनावों को लेकर बहुत ही सनसनीखेज दावा किया है। OpenAI का कहना है कि इजराइल की एक कंपनी ने AI का इस्तेमाल कर लोकसभा चुनावों को बाधित करने की कोशिश की है। इसके मुताबिक इस कंपनी ने जनता की राय में हेरफेर करने या राजनीतिक परिणामों को प्रभावित करने के लिए OpenAI का इस्तेमाल किया। ALSO READ: लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजनीतिक दलों में 104% की भारी वृद्धि, ADR रिपोर्ट से हुआ खुलासा
 
क्या है OpenAI का दावा : चैटजीपीटी के निर्माता ‘ओपनएआई’ (OpenAI) ने कहा कि उसने भारतीय चुनावों पर केंद्रित गुप्त अभियानों में AI के भ्रामक इस्तेमाल को रोकने के लिए 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई। OpenAI के मुताबिक भारतीय चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास किया गया। 
 
‘ओपनएआई’ ने अपनी वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि इजराइल की एक राजनीतिक अभियान प्रबंधन फर्म ‘एसटीओआईसी’ ने गाजा संघर्ष के साथ-साथ भारतीय चुनावों पर भी कुछ सामग्री तैयार की। इसमें कहा गया है कि मई में, नेटवर्क ने भारत पर केंद्रित टिप्पणियां तैयार करना शुरू कर दिया, जिसमें सत्तारूढ़ भाजपा की आलोचना और विपक्षी कांग्रेस पार्टी की प्रशंसा की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमने मई में भारतीय चुनावों से संबंधित कुछ गतिविधियों को शुरू होने के 24 घंटे से भी कम समय में बाधित कर दिया था।  ALSO READ: 75 दिन चले लोकसभा चुनाव प्रचार के 7 बड़े मुद्दे जो 7 चरणों में गूंजे
 
कैसे चला यह अभियान : ओपनएआई’ ने कहा कि उसने इजराइल से संचालित खातों के एक समूह पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिनका इस्तेमाल एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम, अन्य वेबसाइट और यूट्यूब तक फैले एक प्रभावशाली अभियान के लिए सामग्री बनाने और संपादित करने के वास्ते किया जा रहा था।

इसने कहा कि इस अभियान के जरिये कनाडा, अमेरिका और इजराइल के लोगों को अंग्रेजी और हिब्रू भाषा में सामग्री के माध्यम से लक्षित किया गया। मई की शुरुआत में, इसने अंग्रेजी भाषा की सामग्री के माध्यम से भारत के लोगों को लक्षित करना शुरू कर दिया। इसमें विस्तार से ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है।  ALSO READ: 4 june election result: न भूतो न भविष्यति ऐसा रहेगा 4 जून 2024 का लोकसभा रिजल्ट
 
क्या कहा मोदी के मंत्री ने : इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि भाजपा कुछ भारतीय राजनीतिक दलों द्वारा या उनकी ओर से चलाए जा रहे अभियानों, गलत सूचनाओं और विदेशी हस्तक्षेप का लक्ष्य थी और है।
 
उन्होंने कहा कि यह हमारे लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। यह स्पष्ट है कि भारत और बाहर के निहित स्वार्थी तत्व इसे बढ़ावा दे रहे हैं और इसकी गहन जांच और खुलासा किए जाने की आवश्यकता है। इस बिंदु पर मेरा विचार यह है कि ये मंच इसे बहुत पहले जारी कर सकते थे। (वेबदुनिया/एजेंसी)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी