नवनीत राणा को ओवैसी का जवाब, जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 9 मई 2024 (12:24 IST)
owaisi answer to navneet rana : भाजपा नेता नवनीत राणा के 15 सेकेंड लगेंगे वाले बयान पर AIMIM प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे? जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? ALSO READ: नवनीत राणा का ओवैसी भाइयों पर निशाना, 15 सेकंड में दोनों का पता नहीं चलेगा
 
उन्होंने कहा कि 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं... बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं।
 
उल्लेखनीय है कि अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माध्वी लता के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए ओवैसी बंधुओं को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाई साहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे। 
 
उन्होंने हैदराबाद में माधवी लता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए? ALSO READ: भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल
 
नवनीत राणा ने इसका एक वीडियो भी राणा ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने इसमें दोनों ओवैसी बंधुओं को भी टैग किया है। ओवैसी के भाई अकबरुद्दिन ओवैसी ने 2012 में एक विवादित बयान में 15 मिनट पुलिस हटाने की बात कहते हुए सिस्टम को चुनौती दी थी।
 
उल्लेखनीय है कि हैदराबाद में असदुद्दिन ओवैसी के सामने भाजपा ने माध्वी लता को चुनाव मैदान में उतारा है। भाजपा इस सीट पर जीत के लिए जोर लगा रही है। अमित शाह समेत कई दिग्गज माध्वी लता के समर्थन में रोडशो और रैलियां कर चुके हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी