प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल पर बोले ओवैसी, पीएम मोदी को पहले से सब पता था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (09:48 IST)
owaisi on prajwal revanna case: AIMIM असदुद्दीन ओवैसी ने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना का महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोपों कर कहा कि पीएम मोदी को सब पता था।

ALSO READ: Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आप मंगलसूत्र की बात मत करो। हाथरस में दलित बच्ची का रेप करने वाला भाजपा का था। जम्मू में आसिफा का रेप करने वाला भाजपा का था। गुजरात में बिलकिस बानो का रेप करने वालो को छोड़ा गया।
 
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना ने 2 हजार वीडियो बनाए। इसमें घर में काम करनी वाली औरत, 70 साल की बूढ़ी, पुलिस अफसर और टीवी एंकर सहित कई वीडियो शामिल है। 
 
ओवैसी ने कहा कि आप (पीएम मोदी) भूल गए कि जिसके लिए आप वोट मांग रहे हैं उसने महिलाओं की जिंदगी बर्बाद की। पीएम मोदी नारी शक्ति की बात कर रहे हैं। कह रहे हैं कि मैं मुस्लिम महिलाओं का भाई हूं। माफ करो, लेकिन हमें ऐसा भाई नहीं चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि हैरत की बात है कि पीएम मोदी को पता था कि प्रज्वल रेवन्ना ऐसी हरकत करता है। इसके बाद भी पीएम मोदी ने रेवन्ना के लिए वोट मांगा।
 
AIMIM नेता ने कहा कि सवाल ये है कि पीएम मोदी ने ऐसे शख्स के लिए कैसे वोट मांगा? इनका जेडीएस के साथ गठबंधन है। ये बताओ कि प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी कैसे भाग गया। रेवन्ना का नाम अब्दुल होता तो चैनल वाले शोर मचा देते।

ALSO READ: देवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो वायरल, यौन शोषण का आरोप, कर्नाटक सरकार ने गठित की SIT
प्रज्वल पार्टी से निलंबित : इस बीच जनता दल (सेक्युलर) के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि पार्टी ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है।
 
पुलिस ने दर्ज किया मामला : पुलिस ने प्रज्वल रेवन्ना के घर में काम करने वाली एक महिला की शिकायत के आधार पर रविवार को प्रज्वल और उनके पिता-जद (एस) विधायक तथा पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया था।
 
कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना हासन से सांसद हैं और इसी सीट से लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं। यहां पर मतदान हो चुका है।

एसआईटी का गठन : कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाली कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आई हैं।
 
जांच के लिए तैयार : जद (एस) के विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने कहा कि वह उनकी और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कथित संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए तैयार हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख