Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र 14 मई को वाराणसी में तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक पप्पू चायवाले और केशव पानवाले नामांकन के दौरान पीएम मोदी के प्रस्ताव हो सकते हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि मोदी के पांचों प्रस्तावक अलग-अलग होंगे। मोदी के नामांकन के दौरान भाजपा और एनडीए के बड़े नेता शामिल होंगे।
नामांकन से पहले नरेन्द्र मोदी 13 मई की शाम रोड शो करेंगे। एक जानकारी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान 12 मुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा और एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। वाराणसी में अंतिम चरण में मतदान होगा। मोदी वाराणसी से 2 बार चुनाव जीत चुक हैं। वे यहां से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि पार्टी की ओर से इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि पप्पू चायवाले मोदी के प्रस्तावक होंगे।
कौन है पप्पू चायवाला : वाराणसी में पप्पू चायवाले उर्फ मनोज की चाय की दुकान यानी पप्पी की अड़ी काफी मशहूर है। यहां बैठकर राजनीतिक चर्चा करते हैं। 2022 में विधानसभा चुनाव के रोड शो के दौरान मोदी अचानक रुककर पप्पू की अड़ी पर पहुंच गए थे। उन्हें चाय इतनी पसंद आई थी वे एक के बाद एक तीन बार चाय पी गए। तब पप्पू ने बताया था कि उन्होंने न सिर्फ मेरे बल्कि पूरे परिवार के हालचाल लिए थे। मोदी ने अड़ी पर बैठे लोगों से काशी के विकास को लेकर भी चर्चा की थी। उन्होंने कहा- देश के प्रधानमंत्री को चाय पिलाकर हमारा जीवन धन्य हो गया।