Lok Sabha Election : पप्‍पू यादव लड़ेंगे पूर्णिया से चुनाव, लालू यादव से लगाई यह गुहार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 2 अप्रैल 2024 (06:00 IST)
Pappu Yadav will file nomination from Purnia Lok Sabha constituenc : कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने इस सप्ताह के अंत में बिहार के पूर्णिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा दाखिल करेंगे। इसके साथ ही यादव ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से सहयोगी कांग्रेस के लिए यह लोकसभा सीट छोड़ने का आग्रह किया।
ALSO READ: Income Tax मामले में कांग्रेस को SC से बड़ी राहत, लोकसभा चुनाव तक वसूली नहीं
हाल ही में अपने राजनीतिक दल जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय करने वाले यादव ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने निर्णय का ऐलान किया। कांग्रेस के सहयोगी राजद ने पूर्णिया सीट से बीमा भारती को उम्मीदवार बनाया है, जो मंगलवार को पर्चा दाखिल कर सकती हैं।
ALSO READ: राहुल बोले, लोकसभा चुनाव में मैच फिक्सिंग करना चाहते हैं पीएम मोदी
यादव ने लिखा, देशभर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी, मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि दो अप्रैल की जगह चार अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हों और आशीष दें।
 
अब तक किसी भी सीट के लिए औपचारिक ऐलान नहीं : अपनी मर्जी से पार्टी नेताओं को टिकट बांटने वाले राष्ट्रीय जनता दल एवं उसकी सहयोगी कांग्रेस ने पहले चरण में मतदान होने वाले सीटों को छोड़कर प्रदेश में अब तक किसी भी सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का औपचारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि पहले चरण में जिन सीटों पर मतदान होना है उनके लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, चारों सीटों पर पर्चा दाखिल किए जाने के बाद ही की गई थी।
 
तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी : यादव ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा, बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन के बड़े भाई राजद प्रमुख आदरणीय लालू (प्रसाद) जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन के हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें और इसे कांग्रेस के लिए छोड़ दें।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई घोषणा पत्र समिति, रक्षामंत्री राजनाथ होंगे अध्यक्ष
कांग्रेस की राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि यादव आलाकमान की मंजूरी से मैदान में उतर रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर वह अपनी मर्जी से ऐसा कर रहे हैं, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख