बारामूला में रिकॉर्ड मतदान पर क्या बोले पीएम मोदी?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 21 मई 2024 (10:31 IST)
Baramulla voting : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार को हुए रिकॉर्ड मतदान के लिए वहां के मतदाताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ALSO READ: 5वें चरण में 60.48 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट
 
कभी आतंकवाद प्रभावित रहे बारामूला में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में 58 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इस संसदीय सीट पर हुआ यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है।
 
मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई। इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक शानदार रुझान है।'
 
भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बारामूला में इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा मतदान वहां के निवासियों द्वारा अनुच्छेद 370 की समाप्ति पर मुहर और लोकतंत्र की विजय का प्रतीक है। नेक नीयत और दृढ़ निश्चय से मोदीजी ने कश्मीरियत को जीवंत किया है। धन्यवाद मोदीजी।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख