इतिहास दोहराना चाहती है भाजपा : 2014 में जब मोदी ने बुलंदशहर से चुनावी रैलियों का श्रीगणेश किया था, तब भाजपा ने यूपी में 80 में से 71 सीटें जीती थीं, जबकि 2019 में संख्या घटकर 62 रह गई थी। 10 साल पहले पार्टी को पश्चिमी यूपी में 19 सीटें मिली थी। 2024 में भी पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी 19 सीटे जीतना चाहती है। 2019 में उसे 7 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था।
पश्चिमी यूपी को मिलेगी यह सौगातें : बुलंदशहर में मोदी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के न्यू खुर्जा व न्यू रेवाड़ी स्टेशनों के बीच मालगाड़ी को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। वे 173 किमी लंबे दोहरी लाइन विद्युतीकृत खंड का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मथुरा-पलवल व चिपियाना बुजुर्ग-दादरी खंडों को जोड़ने वाली चौथी रेल लाइन सहित पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत की सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
नरेंद्र मोदी बुलंदशहर में ही इंडियन ऑयल की टूंडला-गवारिया पाइपलाइन और ग्रेटर नोएडा में एकीकृत औद्योगिक टाउनशिप का भी लोकार्पण करेंगे। गतिशक्ति परियोजना के तहत इसे 1,714 करोड़ रुपये की लागत से 747 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है।