Lok Sabha Elections 2024 : मोदी तीसरा कार्यकाल भी पूरा करेंगे, केजरीवाल के सवाल पर अमित शाह का पलटवार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 11 मई 2024 (17:45 IST)
नई दिल्ली। Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में अब नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है।  केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी ने खुद यह नियम बनाया है कि उनकी पार्टी में कोई भी 75 साल के बाद सक्रिय राजनीति में नहीं रहेगा। इस पर अब गृह मंत्री अमित शाह का जवाब आया है। 

केजरीवाल ने कहा कि इस बार अगर भाजपा चुनाव जीत गई तो पीएम मोदी अगले साल 75 साल के हो जाएंगे और फिर अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे।  शाह ने यह कहते हुए दिया कि भाजपा का संविधान यह नहीं कहता कि 75 की उम्र के बाद पार्टी का कोई नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकता। नरेंद्र मोदी ही चुनाव जीत कर तीसरी बार भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री बनेंगे। 
ALSO READ: अमित शाह को PM बनाने के लिए BJP मांग रही है वोट, इस बयान के पीछे क्या है केजरीवाल की मंशा
क्या कहा था केजरीवाल ने : केजरवाल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे। क्या भाजपा उन्हें लालकृष्ण आडवाणी की तरह रिटायर करेगी। अगर भाजपा ये चुनाव जीतती है तो मोदी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। सरकार बनने के 2 महीने में उत्तरप्रदेश के CM योगी जी को पद से हटाया जाएगा।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव में MP में मोदी के गारंटी के साथ विधायकों का दलबदल और नोटा का मुद्दा रहा छाया
क्या कहा अमित शाह ने : शाह ने तेलंगाना में कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं कि मोदी जी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की जरूरत नहीं है। ये भाजपा के संविधान में कहीं नहीं लिखा है। मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे। मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे। भाजपा में कोई कंफ्यूजन नहीं है।

आडवाणी और मुरली मनोहर को किनारे लगाया : आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि BJP और नरेंद्र मोदी ने खुद ही नियम बनाया था कि पार्टी में जो व्यक्ति 75 वर्ष का हो जाएगा, वह रिटायर हो जाएगा।
<

#WATCH | AAP MP Sanjay Singh says, "Arvind Kejriwal raised a very legitimate question... PM Modi had said that whoever turns 75 in the BJP will not be allowed to contest elections and he will retire and under this formula, Lal Krishna Advani was not allowed to contest… pic.twitter.com/N0u93yBOLa

— ANI (@ANI) May 11, 2024 >वह चुनाव नहीं लड़ेगा। इसी नियम के तहत भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन समेत कई बड़े नेताओं को किनारे लगा दिया। कई सांसदों के टिकट काट दिए। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख