PM मोदी का आज तमिलनाडु दौरा, चुनावी रैली को करेंगे संबोधित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 15 अप्रैल 2024 (10:10 IST)
Narendra Modi in Tamil Nadu: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के मद्देनजर सोमवार को यहां एक चुनावी रैली (election rally) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जिले के अंबासमुद्रम में होने वाली एक सभा में तिरुनेलवेली (तमिलनाडु), कन्याकुमारी और तेनकाशी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील करेंगे।

ALSO READ: मंगलुरू में पीएम मोदी का विशाल रोड शो, कई जगहों पर नजर आया उत्सव जैसा माहौल
 
तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन भाजपा प्रत्याशी : भाजपा ने कन्याकुमारी से पी. राधाकृष्णन और तिरुनेलवेली से नैनार नागेंद्रन को प्रत्याशी बनाया है जबकि तेनकाशी (अनुसूचित जाति) से सहयोगी दल तमिझाग मक्कल मुन्नेरा कषगम के जॉन पांडियन भाजपा के चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी