रविवार को जबलपुर में किया था रोड शो का नेतृत्व : भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने सोमवार को यह जानकारी दी। नेता ने बताया कि बालाघाट में प्रधानमंत्री की सभा दोपहर करीब दो बजकर 30 मिनट पर शुरू होगी। पिछले 3 दिन में मध्य प्रदेश में मोदी का यह दूसरा दौरा होगा। भाजपा के स्टार प्रचारक ने रविवार को जबलपुर में एक रोड शो का नेतृत्व किया था।
लोकसभा की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। ये निर्वाचन क्षेत्र महाकौशल और विंध्य क्षेत्रों में फैले हुए हैं। बालाघाट में भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी, कांग्रेस के सम्राट सारस्वत और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कंकर मुंजारे के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।