Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) के 5वें चरण में मुंबई के कई हिस्सों में सोमवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal), उद्योगपति अनिल अंबानी (Anil Ambani) और अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सहित प्रमुख हस्तियों ने मतदान के शुरुआती घंटों में अपने मताधिकार का उपयोग किया।
इन प्रसिद्ध हस्तियों ने मतदान किया : मतदान के शुरुआती घंटों में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास, उत्तरप्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नाईक, अभिनेत्री जान्हवी कपूर, अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर और मराठी थिएटर अभिनेता प्रशांत दामले ने मतदान किया।
उज्ज्वल निकम ने मतदान किया : मुंबई उत्तर-मध्य सीट से भाजपा उम्मीदवार उज्ज्वल निकम ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मुंबई उत्तर-मध्य सीट से चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने अपनी बांह पर एक बैंड पहन रखा था जिस पर 'मैं संविधान रक्षक' लिखा हुआ था और वे मतदान केंद्र पर संविधान की एक प्रति लेकर गई थीं।
राम नाईक और मुंबई उत्तर-पश्चिम सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने यहां एक ही मतदान केंद्र पर मतदान किया। मुंबई दक्षिण सीट से शिवसेना उम्मीदवार यामिनी जाधव ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने चुनाव-प्रचार अभियान के दौरान विभिन्न मुद्दों को उठाया है। उन्होंने कहा कि हम असली शिवसेना हैं।