BJP ने लपका मारिया आलम का Vote Jihad वाला बयान, अखिलेश यादव ने किया किनारा, क्‍या कहा था मारिया ने?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 2 मई 2024 (13:47 IST)
Vote Jihad Row: समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम के वोट जिहाद की अपील विपक्ष के लिए गले की फांस बन गई है। समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनसे किनारा कर लिया। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर सांप्रदायिकता और ध्रुवीकरण का आरोप लगाया है।

बहुत अक़्लमंदी के साथ, बहुत खामोशी के साथ, एक साथ हो कर वोटों का जिहाद करो…

- मारिया आलम खां, सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी, फ़रूख़ाबाद में एक चुनावी सभा के दौरान

Shaming Muslims for supporting a non Muslim is a recipe for building an Islamic Caliphate. And the Congress claims to be… pic.twitter.com/3I68wx24Ma

— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 30, 2024
क्‍या कहा था मारिया आलम ने : सलमान खुर्शीद की भतीजी मरिया आलम खान ने मंगलवार को फर्रुखाबाद में सपा उम्मीदवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत अकलमंदी और खामोशी के साथ मिलकर वोटों का जिहाद करो। बहुत जल्दबाजी न करके, बहुत खामोशी के साथ और एक साथ होकर वोटों का जिहाद करो, क्योंकि हम केवल वोटों का जिहाद कर सकते हैं। इसी से हम इस संघी सरकार को भगाने का काम कर सकते हैं। बहुत शर्म आई जब मैंने सुना की कुछ मुसलमानों से यहां मुकेश राजपूत की मीटिंग कराई है। लगता है कि समाज से उनका हुक्का पानी बंद कर देना चाहिए। इतना मतलबी मत बनों की बच्चों की जिंदगियों से खेलो और बच्चों की जानों से खेलो'

बीजेपी ने लपका मारिया का वोट जिहाद वाला बयान : मारिया आलम खान राजनीति में फिलहाल काफी युवा हैं। ऐसे में उनके वोट जिहाद वाले इस बयान को बीजेपी ने तुरंत लपक लिया है। हालांकि मारिया आलम के चाचा सलमान खुर्शीद डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश में लग गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि मारिया संघर्ष करने की बात कर रही हैं, वोट जिहाद का मतलब संघर्ष होता है, लेकिन बीजेपी कहां मानने वाली है, उसने जिहाद शब्द को लेकर काउंटर अटैक लॉन्च कर दिया है। बीजेपी चुनाव आयोग से कह रही है कि ऐसी जिहादी मानसिकता वाले नेताओं पर कार्रवाई हो।

कौन हैं मारिया आलम: मारिया आलम फर्रुखाबाद की सपा जिला उपाध्यक्ष हैं। वे दिवंगत इजहार आलम खान की बेटी और कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं। फर्रुखाबाद की तहसील कायमगंज में स्थित पितोरा गांव निवासी इजहार आलम कायमगंज से सपा विधायक भी रह चुके हैं।
Edited by Navin Rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी