बृजभूषण का टिकट काटकर बेटे करण भूषण को BJP ने दिया कैसरगंज से टिकट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 2 मई 2024 (12:36 IST)
Karan Bhushan Singh BJP candidate from Kaiserganj Lok Sabha seat: महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में उलझे भाजपा के दिग्गज नेता और कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का भाजपा ने उत्तर प्रदेश की कैसरगंज से टिकट काट दिया है। हालांकि बृजभूषण के लिए राहत की बात यह हो सकती है कि उनके स्थान पर भाजपा ने उनके बेटे करण भूषण सिंह को लोकसभा का टिकट दिया है। 
 
शाह ने की बृजभूषण से बात : बताया जा रहा है कि इस बारे में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृजभूषण से बात की थी। इसके बाद करण सिंह के टिकट पर पार्टी ने अपनी मुहर लगा दी। करण  बृजभूषण के छोटे बेटे हैं, जबकि बड़े प्रतीक पहले से ही भाजपा विधायक हैं।  करण शुक्रवार यानी 3 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ALSO READ: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को जान से मारने की धमकी, FIR
 
आसपास भी है बृजभूषण का असर : दरअसल, भाजपा ने बीच यह रास्ता इसलिए निकाला है क्योंकि बृजभूषण का कैसरगंज सीट के अलावा आसपास की सीटों पर भी अच्छा प्रभाव है। वह दो बार गोंडा और एक बार बहराइच से भी लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। इस सीट पर बृजभूषण सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुके हैं। कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा। बसपा ने यहां से ब्राह्मण जाति के नरेंद्र पांडेय को टिकट दिया है। ALSO READ: शेख शाहजहां सस्पेंड, अब हिमंत बिस्वा सरमा, बृजभूषण शरण सिंह और अजय मिश्रा टेनी को पार्टी से बाहर निकाले BJP
 
यह सीट 1991 से 2004 तक समाजवादी पार्टी के कब्जे में रही है, जबकि कांग्रेस भी यहां से 3 बार चुनाव जीत चुकी है। 1 952 में पहला चुनाव यहां से हिन्दू महासभा के टिकट पर शकुंतला नायर ने जीता था। भारतीय जनसंघ और जनता पार्टी के उम्मीदवार भी यहां से चुनाव जीत चुके हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी