Swami Prasad Maurya targeted BJP and SP : कानपुर देहात के रसूलाबाद में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कन्नौज (Kannauj) लोकसभा प्रत्याशी आलोक वर्मा (Alok Verma) के पक्ष में जनसंपर्क व जनसभा करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने भाजपा व समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भाजपा का भी सफाया होगा और साइकल भी पंक्चर हो जाएगी।
भाजपा संविधान बदलना चाहती है : मौर्य यही नहीं रुके और उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान को बदलना चाहती है जिसका प्रमाण भाजपा का नारा 'अबकी बार 400 पार है, क्योंकि संविधान बदलने के लिए 400 के ऊपर लोकसभा सदस्यों की जरूरत होती है।
ये आरोप लगाए मौर्य ने : मौर्य ने कहा कि इस सरकार में 5 से 10 किलो राशन देकर 80 करोड़ लोगों को गरीब घोषित कर लाइन में लगवाया जा रहा है। देश में नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। एमएसपी की मांग करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज व आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं। किसानों ने काफी संघर्ष के बाद किसान बिल वापस कराया नहीं तो आज किसानों की निजी जमीन पर उद्योगपतियों का कब्जा होता।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऐसे सांसद को मत चुनो जिससे बात करने पर तुमको अपमानित होना पड़े। भाजपा सरकारी नौकरियों से दलितों, पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के आरक्षण को खत्म कर रही है।