NDA parliamentary party meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रमुख सहयोगी दल तेलुगुदेशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) और बिहार के मुख्यमंत्री तथा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम का समर्थन किया। नायडू ने इस अवसर पर क्षेत्रीय आकांक्षाओं और राष्ट्रीय हितों का संतुलन बनाकर चलने की जरूरत बताई।
अनेक नेताओं ने किया समर्थन : राजग संसदीय दल की बैठक में सहयोगी दल जनता दल-सेक्यूलर के नेता एचडी कुमारस्वामी, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजित पवार, हम (एस) के प्रमुख जीतनराम मांझी समेत अन्य सहयोगी नेताओं ने मोदी को राजग का नेता चुनने के वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का समर्थन किया।
नायडू ने कहा कि आज भारत के पास सही समय पर सही नेता : नायडू ने कहा कि आज भारत के पास सही समय पर सही नेता हैं, जो नरेन्द्र मोदी हैं। यह भारत के लिए बहुत अच्छा अवसर है। अगर अब मौका गंवा दिया तो हमेशा यह बात खलेगी इसलिए आज हमारे पास शानदार अवसर है।
बिहार के मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने देखा कि कुछ लोग चुनाव जीत गए और अनर्गल बातें कर रहे हैं। उन्होंने कुछ काम नहीं किया, कभी देश की सेवा नहीं की। अगली बार जब आप जीतेंगे तो वे सभी हार जाएंगे।(भाषा)