Sushil Modi news in hindi : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार की सियासत गरमाई हुई है। भाजपा, जदयू, राजद, लोजपा और कांग्रेस समेत सभी दलों के दिग्गज नेता चुनाव के कमर कस चुके हैं। हालांकि बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सुशील कुमार मोदी पार्टी के प्रचार अभियान से दूर नजर आ रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि मोदी ने लोकसभा चुनावों से दूरी क्यों बनाई है? पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी क्यों नहीं दी?
सुशील कुमार मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर खुद अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने अपने समर्थकों को बताया है कि वे कैंसर से पीड़ित हैं और इसी वजह से चुनाव मैदान से दूर है।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। पीएम को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।
बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता माननीय सुशील कुमार मोदी जी के स्वास्थ्य को लेकर आई खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे जल्द पूर्णतः स्वस्थ और सक्रिय हों ताकि उनके अनुभव, समाज और शासन को लेकर उनकी गहरी समझ का लाभ मुझ जैसे पार्टी के अनगिनत कार्यकर्ताओं को सदैव मिलता रहे।