BJP candidate Banto Kataria: किसानों के एक समूह ने शनिवार को नग्गल गांव में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अंबाला से भाजपा उम्मीदवार बंतो कटारिया (Banto Kataria) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कटारिया से पूछा कि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (SMP) पर कानूनी गारंटी की मांग के लिए दिल्ली की ओर मार्च कर रहे किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?
राज्यमंत्री के समझाने पर भी विरोध जारी रखा : अंबाला शहर के विधायक और परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने किसानों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने विरोध जारी रखा। माजरी ने कहा कि किसान गांवों में भाजपा उम्मीदवारों का विरोध करना जारी रखेंगे। किसान अपनी मांगें पूरी न होने के चलते लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवारों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगें मनवाने के वास्ते सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसानों द्वारा 'दिल्ली चलो' मार्च का नेतृत्व किया है। प्रदर्शनकारी किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि सुरक्षा बलों ने उनके मार्च को रोक दिया था।(भाषा)