Lok Sabha Election 2024: मोदी के पुनर्निर्वाचन को लेकर क्या कहा भारतीय अमेरिकी लेखक ने?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 30 मई 2024 (10:00 IST)
Lok Sabha elections 2024 : भारतीय मूल के एक प्रभावशाली अमेरिकी लेखक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने अपने 10 साल के शासन के दौरान विकास पर ध्यान केंद्रित किया है और तीसरे बार उनके निर्वाचन (election) से भारत को अगले 5 साल तक स्थिरता मिलेगी, साथ ही उन्हें देश के समक्ष मौजूद कुछ प्रमुख चुनौतियों से निपटने का अवसर मिलेगा।

ALSO READ: 45 घंटे विवेकानंद रॉक पर रहेंगे PM मोदी, सुरक्षा के लिए 2000 पुलिसकर्मी तैनात
 
भारत, मोदी सरकार के कारण सभी चुनौतियों का मुकाबला कर सकता है : प्रिंसटन निवासी भारतीय-अमेरिकी लेखक राजीव मल्होत्रा ​​ने 'पीटीआई-भाषा' के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि भारत इन सभी चुनौतियों (देश के बाहर से मिलने वाली चुनौतियों) का डटकर मुकाबला कर सकता है। भारत, मोदी सरकार के कारण इन सभी चुनौतियों का मुकाबला कर सकता है। लोगों के तमाम दावों, तर्कों और आलोचनाओं के बावजूद हकीकत यही है कि उन्होंने विकास किया है और अधिक विकास की आवश्यकता है लेकिन उन्होंने विकास किया है।
 
मोदी तीसरी बार सत्ता में आ रहे हैं : मल्होत्रा ​​ने पिछले कुछ दशक में भारतीय संस्कृति और समाज के संबंध में पश्चिमी अकादमिक अध्ययन के विरोध में कई किताबें लिखी हैं। 'स्नेक इन द गंगा: ब्रेकिंग इंडिया 2.0' उनकी नवीनतम पुस्तक है। उन्हों​​ने भारतीय मीडिया की खबरों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि मोदी तीसरी बार सत्ता में आ रहे हैं, अपने 2 कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार ने विकास किया है जिससे समाज के सभी वर्गों को लाभ मिला है।

ALSO READ: मैं बचपन में कप और प्लेट धोते हुए बड़ा हुआ हूं, PM मोदी ने फिर बताया चाय से रिश्ता
 
उन्होंने कहा कि आप आंकड़ों के आधार पर देख सकते हैं कि गरीबों से लेकर अल्पसंख्यकों तक समाज के हर वर्ग को लाभ मिला है। आप संख्यात्मक रूप से दिखा सकते हैं कि अब उनके पास सड़कें, साफ पानी, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, भोजन और शिक्षा है, तो लोगों को कहना होगा कि इस सरकार ने काम किया है जबकि पिछली सरकार गरीबी से लड़ने आदि के नारे लगा रही थी लेकिन काम नहीं कर रही थी।

ALSO READ: कोई नहीं जानता गांधी को, क्या हैं प्रधानमंत्री मोदी की इस टिप्पणी के मायने?
 
​​विदेश मंत्री एस. जयशंकर की तारीफ की : मल्होत्रा अमेरिका में 'इनफिनिटी फाउंडेशन' के प्रमुख है। उन्होंने ​​विदेश मंत्री एस. जयशंकर के हालिया बयान से सहमति जताई कि बाहरी ताकतों ने भारतीय चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश की है। मल्होत्रा ने कहा कि सबसे पहले मैं यह कहना चाहता हूं कि मुझे जयशंकर की योग्यता, उनकी निर्भीकता और उनकी हाजिरजवाबी पसंद है। यह सब अच्छा है। लेकिन मैं यह कहूंगा कि मेरी एक आलोचना है कि वे पूर्वानुमान लगाने में सक्षम नहीं हैं। वे प्रतिक्रिया दे सकते हैं। वे यह पूर्वानुमान लगाने में असमर्थ हैं कि कमजोरियां कहां हैं, अगला हमला कहां से होने वाला है, बुरे लोग कौन हैं और इसे करने वाले कौन हैं?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी