तमिलनाडु लोकसभा चुनाव 2019 परिणाम : ताजा दलीय स्थिति Live Update

मंगलवार, 21 मई 2019 (21:08 IST)
[$--lok#2019#state#tamil_nadu--$] 
दक्षिण के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटें हैं। पिछले चुनाव अन्नाद्रमुक ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए 37  सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा और पीएमके के खाते में एक-एक सीट आई थी।

इस बार अन्नाद्रमुक, भाजपा और पीएमके साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि पीएमके 7 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शेष सीटों पर अन्नाद्रमुक उम्मीदवार उतारे हैं। मुख्य मुकाबला अन्नाद्रमुक और द्रमुक के बीच ही है। 
[$--lok#2019#constituency#tamil_nadu--$]

वेबदुनिया पर पढ़ें