केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को जोर दिया कि सीमा पार के आतंकवादी यदि भारत के साथ खेलने की हिमाकत करेंगे तो उन्हें तगड़ा सबक दिया जाएगा। चिदंबरम ने कहा कि वे अपने खून का अंतिम कतरा रहने तक देश को कोई नुकसान नहीं होने देंगे।
उन्होंने यहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुंबई आतंकवादी हमले के बाद से देश की सुरक्षा कड़ी की गई है, इसे सुरक्षित और कई गुना मजबूत बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि सीमा पार के वे आतंकवादी हमला करने के प्रयास करते हैं तो उन्हें करारा झटका दिया जाएगा कि वे भारत के साथ खेलने की हिमाकत नहीं करेंगे।
देश के समक्ष आतंकवाद का खतरा मौजूद होने के मुश्किल वक्त में गृह मंत्रालय किसी तमिल को सौंपे जाने को सम्मान की बात करार देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे खून की आखिरी बूँद रहने तक देश को कोई नुकसान नहीं होने दूँगा।
चिदंबरम ने मुंबई में 26 नवंबर को आतंकवादी हमले के बाद शिवराज पाटिल के इस्तीफा देने पर गृह मंत्रालय का कार्यभार संभाला था।