नशेड़ी मतदाता ने ईवीएम तोड़ी

बुधवार, 13 मई 2009 (15:07 IST)
लोकसभा चुनाव के तहत हो रहे पाँचवे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान बिजनौर में बुधवार को एक नशेड़ी मतदाता ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ही तोड़ डाली।

लोकसभा चुनाव के लिए यहाँ नियुक्त पर्यवेक्षक एन श्रीरमन ने बताया कि बिजनौर विधानसभा के गौसपुर गाँव में मतदान करने गए विजेन्द्र ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि दूसरी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन मँगवा कर वहाँ मतदान चालू कराया गया। विजेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें