अन्नाद्रमुक और बीजू जनता दल के बाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार प्रधानमंत्री पद के लिए योग्य हैं।
सपा महासचिव अमरसिंह ने शरद पवार को समर्थन करते हुए कहा कि पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र में 15 से 21 सीटें जीतने की संभावना है।
दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट पर अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो के दौरान सिंह ने कहा कि कोई भी 15 सांसदों के बल पर प्रधानमंत्री नहीं बन सकता, लेकिन पवार एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके दोस्त और शुभचिंतक हर राजनीतिक दल में हैं।
अपनी बातों को मजबूती देते हुए सिंह ने कहा कि जब अपने ही सांसदों के समर्थन के बिना आईके गुजराल प्रधानमंत्री बन सकते हैं, तो पवार कुछ भी कर सकते हैं। हम उनका समर्थन करते हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ तालमेल करने वाली राकांपा ने 21 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस 25 सीटों पर लड़ रही है। दोनों ने अपने अपने कोटे से एक-एक सीट आरपीआई के लिए छोड़ी हैं।
समाजवादी पार्टी ने अन्नाद्रमुक और बीजद द्वारा पवार को प्रधानमंत्री पद पर समर्थन की घोषणा के बाद यह समर्थन किया है। अन्नाद्रमुक नेता जयललिता ने पवार को समर्थन करते हुए कहा था कि वे इस पद के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक ने भी पवार के नाम पर सहमति जताते हुए उन्हें योग्य उम्मीवदार बताया था।
सिंह ने यह भी दावा किया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के बावजूद पवार यहाँ सपा को दस सीटों पर समर्थन कर रहे हैं। सिंह ने दावा किया कि पवार ने राज्य में अपने कार्यकर्ताओं को सपा प्रत्याशियों के पक्ष में काम करने का निर्देश दिया है।
सिंह ने मनमोहनसिंह को 'नाम का प्रधानमंत्री' बताया और कहा कि संप्रग के इस शासन में असल में सरकार तो अहमद पटेल और दिग्विजयसिंह चला रहे थे।
सिंह ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा इस्तेमाल करो और फेंक दो की नीति पर काम करती है। उसने वही काम समाजवादी पार्टी के साथ किया। सिंह ने कहा कि अगर सपा आगामी चुनाव में ज्यादा सीटें जीतती है तो कांग्रेस और सपा फिर एक साथ मिल जाएँगे।
राहुल और प्रियंका गाँधी के उत्तरप्रदेश में धुआँधार प्रचार अभियान पर सवाल पूछे जाने पर सिंह ने दोनों को बच्चा कहते हुए उन पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।