Weather Update : देश के कई राज्यों में शुक्रवार को भी भारी बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जानिए आज कहां कैसा है मौसम?
कैसा है राजस्थान का मौसम : राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की सक्रियता जारी है और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश हो रही है। बीते चौबीस घंटे में बूंदी के इंद्रगढ़ में सबसे अधिक 144 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। पूर्वी राजस्थान के कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी तीन से चार दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहने व कहीं-कहीं भारी से अति-भारी बारिश होने की संभावना है।
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले चौबीस घंटे में इंद्रगढ़ में 14 सेंटीमीटर, धौलपुर के बाड़ी में सात सेंटीमीटर, जयपुर के फागी में पांच सेंटीमीटर, राजसमंद के आमेट, अलवर के कठूमर, बारां के किशनगंज, बाड़मेर के सेड़वा तथा टोंक के मालपुरा में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा बीकानेर, नागौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, झुंझुनू व सवाईमाधोपुर सहित विभिन्न जिलों में अनेक जगह एक सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई।
हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर : हिमाचल प्रदेश में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी तथा बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य को अब तक 5,000 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। हिमाचल प्रदेश में पिछले दो सप्ताह में 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 अन्य लोग लापता हैं। सबसे अधिक 17 मौतें मंडी जिले में हुईं, जहां मंगलवार को बादल फटने, अचानक आई बाढ़ तथा भूस्खलन की कुल 10 घटनाओं ने तबाही मचाई।
उत्तराखंड के हरिद्वार में गंगा, चमोली में अलकनंदा, मंदाकिनी और पिंडर, उत्तरकाशी में भागीरथी और पिथौरागढ़ जिले में काली, गौड़ी एवं सरयू नदियां उफान पर हैं तथा खतरे के निशान से कुछ ही मीटर नीचे बह रही हैं। उत्तराखंड के भीमताल में एक उफनती झील में भारतीय वायुसेना के दो कर्मी डूब गए।
भुवनेश्वर में सड़कों पर भरा पानी : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के निवासियों को शुक्रवार को भी कई निचले इलाकों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। जल निकासी व्यवस्था ठप होने के कारण भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) को बारिश का पानी निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मध्यप्रदेश में रेड अलर्ट : मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश से शुक्रवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के कारण जबलपुर और मंडला जिलों को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने के बाद यातायात अवरूद्ध हो गया। आईएमडी ने राज्य के पूर्वी हिस्से में मंडला, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 27 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई।
दिल्ली में बारिश की संभावना : राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी ने शनिवार और रविवार को सामान्यतः बादल छाए रहने तथा मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है तथा अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 80 प्रतिशत दर्ज की गई।
झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को झारखंड के कई हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया। एगुमला, सिमडेगा, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे के बीच मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि चक्रवाती हवाओं और मौसम संबंधी अन्य गतिविधियों के कारण रविवार को झारखंड के दक्षिण-पश्चिम और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि सात जिलों गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में भी शनिवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। झारखंड में एक जून से चार जुलाई के बीच 75 प्रतिशत अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है। इस अवधि के दौरान राज्य में 226.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 395 मिलीमीटर बारिश हुई।