बसपा का किसी संपर्क से इनकार

शुक्रवार, 15 मई 2009 (17:54 IST)
केन्द्र में अगली सरकार बनाने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों एवं उनके नेताओं के बीच चल रही कथित जोड़ तोड़ एवं मेल मुलाकात की खबरों के बीच बहुजन समाज पार्टी ने फिलहाल राजग अथवा संप्रग से कोई संपर्क होने से इनकार किया है।

पार्टी ने शुक्रवार को यहाँ एक विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि कतिपय समाचार पत्रों में प्रकाशित एवं न्यूज चैनलों मे प्रसारित ये खबरें सरासर गलत निराधार एवं शरारतपूर्ण हैं कि बसपा का राजग अथवा संप्रग से कोई संपर्क है।

विज्ञप्ति मे कहा गया है कि विपक्षी पार्टियाँ जनता को भ्रमित करने की नीयत से बसपा को लेकर इस तरह की खबरें फैला रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें