बीजद के मत प्रतिशत 11.5 फीसदी की बढ़ा

बुधवार, 20 मई 2009 (15:06 IST)
उड़ीसा में बीजद के मत प्रतिशत में हुई 11.5 फीसदी के इजाफे ने पार्टी को 147 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भारी जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। इन चुनावों में बीजद को 103 सीटें मिली हैं।

नवीन पटनायक की अगुवाई वाले बीजद ने वर्ष 2004 में भाजपा के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। उस समय पार्टी को 61 सीटें मिली थीं और उसका मत प्रतिशत 27.36 था। लेकिन हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी का मत प्रतिशत 38.86 फीसदी रहा।

15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में भी बीजद का मत प्रतिशत 37.23 फीसदी रहा और इसके 18 में से 14 उम्मीदवार सांसद बनने में कामयाब हुए।

बीजद ने 147 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 130 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और बाकी 17 सीटें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी भाकपा और माकपा में बाँट दी थी। बीजद के मत प्रतिशत में आए जोरदार उछाल ने पिछली विधानसभा में पार्टी की तरफ से जीती गई सीटों में 42 सीटों का इजाफा भी कर दिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें