मथुरा में भाजपा समर्थित राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी जयंत चौधरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में रालोद अध्यक्ष अजित सिंह द्वारा मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है।
इस सभा में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी,पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह तथा महासचिव अरुण जेटली मौजूद थे। उप जिलाधिकारी एवं उप निर्वाचन अधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि निर्वाचन संबंधी अधिसूचना जारी हो जाने के बाद मथुरा में कुल पाँच मामलों में विभिन्न पक्षों द्वारा निर्वाचन आयोग के समक्ष शिकायतें दर्ज कराई है।
इनमें सबसे प्रमुख मामला 24 मार्च को रालोद अजित सिंह द्वारा मुख्यमंत्री के बारे में की गई टिप्पणी की है। आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पर जन्मदिन के बहाने चंदा एकत्र करने की बात कहते हुए यह भी कहा था कि बेहतर है। वे कुँआरी हैं। शादी नहीं कर रही यदि करेंगी तो उत्तर प्रदेशवासी कन्यादान देते देते मर जाएँगे।
इस प्रकारण में मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने कई बार सभा की वीडियो फिल्म देखी और टिप्पणी को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेज दी।