मोदी ने उड़ाई सोनिया के भाषण की खिल्ली

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (10:52 IST)
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी द्वारा भाषण पढ़ते समय एक सिंचाई परियोजना पर उनकी सरकार की आलोचना के दौरान की गई कथित भूल पर सोनिया की खिल्ली उड़ाई।

मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि सोनिया गाँधी ने सौराष्ट्र के जैतपुर में अपना जो भाषण पढ़ा वह उत्तर गुजरात के खेरालू में पढ़ा जाना था।

उन्होंने कहा कि उनके भाषण केवल लिखित भाषण होते हैं और वे केवल उन्हें पढ़ती हैं। इससे पहले सोनिया गाँधी ने जैतपुर में मोदी पर निशाना साधते हुए कई मुद्दे उठाए थे, जिनमें सुजलाम सुफलाम परियोजना भी थी।

सोनिया ने लोगों से कहा सुजलाम सुफलाम परियोजना में किसानों के पास तक पानी नहीं पहुँचा है, लेकिन कोई नहीं जानता कि परियोजना का धन कहाँ गया। क्या आप जानते हैं।

सौराष्ट्र के जैतपुर कस्बे में सुजलाम सुफलाम परियोजना पर सोनिया के भाषण का जिक्र करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि सोनिया ने गलती से जैतपुर में खेरालू वाला भाषण पढ़ लिया। उन्होंने कहा कि सुजलाम सुफलाम परियोजना उत्तरी गुजरात के लिए है न कि सौराष्ट्र के लिए।

मोदी ने कहा क्या आप (सोनिया गाँधी) जानती हैं कि सुजलाम सुफलाम परियोजना क्या है। यदि आपने जैतपुर के बजाय खेरालू के किसानों से पूछा होता कि उन्हें खेतों में पानी मिला है या नहीं तो यहाँ के लोग आपकी आँखें खोल देते।

वेबदुनिया पर पढ़ें