महाराष्ट्र आने वाले उत्तर भारतीयों के खिलाफ मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के अभियान पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए राजद अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव ने उत्तर भारतीयों से कहा कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है।
जोगेश्वरी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि यह देश सभी का है। राज ठाकरे जैसे लोग जहर उगल रहे हैं।
लालू रैली के तय समय से चार घंटे विलंब से पहुँचे। उन्होंने रैली में कहा कि रोजी-रोटी जनता का अधिकार है। यहाँ आने वाले उत्तर भारतीयों को डरना नहीं चाहिए। यह देश सभी का है।
लालू ने भाजपा नेता वरुण गाँधी द्वारा दिए गए कथित मुस्लिम विरोधी बयान को भाजपा और संघ के बयान की संज्ञा दी।
उन्होंने कहा जब वीपीसिंह प्रधानमंत्री थे और मैं बिहार का मुख्यमंत्री था, तो मैंने लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा रोकी थी क्योंकि हमने देश को धर्म के आधार पर विभाजित नहीं होने देने का फैसला किया था।