विपक्ष में बैठेंगे वामपंथी दल

शनिवार, 16 मई 2009 (17:02 IST)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन करने की संभावना से शनिवार को इनकार किया। पार्टी ने कहा कि वामपंथी दल विपक्ष में बैठेंगे।

भाकपा नेता डी. राजा ने कहा कि हम दिन की समाप्ति या दिन की शुरुआत में कभी भी कांग्रेस के साथ नहीं हैं। यदि जनादेश हमारे साथ नहीं है तो हम विपक्ष में बैठेंगे।

वरिष्ठ भाकपा नेता ने हालाँकि कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को मौजूदा हालात का फायदा उठाने नहीं देगी। केरल में वामदलों के प्रदर्शन के बारे में राजा ने कहा कि कुछ प्रतिकूल कारक रहे। आने वाले दिनों में हमें उनका आकलन करना होगा।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव प्रकाश करात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के डी. राजा तथा फारवर्ड ब्लॉक के महासचिव देवब्रत विश्वास ने इस आशय का संकेत देते हुए माना कि जनादेश तीसरे मोर्चे के लिए नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें