सरकार हम ही बनाएँगे-मोदी

शुक्रवार, 15 मई 2009 (10:07 IST)
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के सभी पाँच चरण पूरे होने के बाद गुरुवार को यहाँ मतदान के बाद उत्पन्न परिदृश्य पर विचार-विमर्श किया।

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

बैठक के बाद मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा सबसे बड़े दल के रूप में उभरेगी और चुनाव बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनेगी। मोदी ने आडवाणी तथा वरिष्ठ नेता डॉ. मुरलीमनोहर जोशी से अलग-अलग मुलाकात की।

इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने यहाँ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय 'केशव कुंज' में संघ में भाजपा के प्रभारी तथा संघ के सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी से मुलाकात की।

पता चला है कि सिंह ने मतदान के बाद से राजनीतिक परिदृश्य तथा भाजपा की ताजा स्थिति संबंधी आकलन से सोनी को अवगत कराया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें