भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने उन समाचारों का खंडन किया है कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी संन्यास लेने वाले हैं।
राजनाथ ने कहा कि आडवाणी ने ऐसा कुछ नहीं कहा कि यदि एनडीए को बहुमत नहीं मिला तो वे संन्यास ले लेंगे।
यूपीए के मुकाबले एनडीए की स्थिति को ज्यादा मजबूत बताते हुए सिंह ने कहा कि दो चरणों के मतदान के बाद अब वे दावा कर सकते हैं कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
उन्होंने यूपीए के बिखरने और एनडीए के और मजबूत होने का दावा करते हुए कहा कि 16 मई के बाद कुछ अन्य दल एनडीए में शामिल हो सकते हैं।
देश में बढ़ रही महँगाई के लिए यूपीए की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताते हुए सिंह ने कहा कि वर्ष 2004 में जब हमने सरकार छोड़ी थी, तब जीडीपी 8 प्रतिशत से ज्यादा थी, जबकि अभी आईएमएस की ताजा रिपोर्ट के अनुसार यह दर 4.5 प्रतिशत से अधिक नहीं है।
केन्द्र सरकार पर आतंकवादी घटनाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए सिंह ने कहा कि इसके लिए प्रभावी कानून बनाए जाने की आवश्यकता है।