कांग्रेस मप्र में ज्यादा सीटें जीतेगी: कमलनाथ

गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (16:25 IST)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में लोकसभा की ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब होगी। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस इस आम चुनाव में बहुमत में आएगी।

अपने पुराने गढ़ छिंदवाड़ा में अपनी जीत पर कांग्रेस नेता ने पूरी तरह आश्वस्त होते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में किसी तरह के नक्सल हमलों की कोई आशंका नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें