पवार ही प्रधानमंत्री पद के योग्य

मंगलवार, 12 मई 2009 (17:57 IST)
शरद पवार ही केवल प्रधानमंत्री बनने योग्य एकमात्र नेता हैं। केन्द्र में स्थायी सरकार के गठन के लिए बनने वाले गठजोड़ का नेतृत्व उन्हें ही मिलना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं।

यह बात राकांपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष ठाकुर रणधीरसिंह ने कही। उन्होंने कहा सभी धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील पार्टियों को केन्द्र में अगली सरकार के गठन के लिए पवार के समर्थन में आगे आना चाहिए, क्योंकि वे ही केवल देश को मजबूत नेतृत्व प्रदान करने योग्य एकमात्र नेता हैं।

सिंह ने कहा कि देश की मौजूदा राजनीतिक पृष्टभूमि को देखते हुए लगता है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों को 140 से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें