भाजपा ने स्वीकार की पराजय

शनिवार, 16 मई 2009 (12:07 IST)
भाजपा ने संप्रग की जीत को स्वीकार कर लिया। भाजपा प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कहा कि हम संप्रग की जीत को स्वीकार करते हैं। राजस्थान, उत्तरप्रदेश और गुजरात में पार्टी अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे को भी उतनी सीटें नहीं मिल पाएँगी, जितनी उम्मीद की जा रही थी। पुंज ने कहा कि कांग्रेस जीतती है तो गाँधी परिवार को श्रेय दिया जाता है, लेकिन भाजपा अगर हारती है तो हम लोग मिल-जुलकर हार की जिम्मेदारी लेते हैं।

उधर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी के निवास पर सुबह आने वाले प्रमुख लोगों में सिर्फ उनके सलाहकार सुधीन्द्र कुलकर्णी रहे।

भाजपा प्रवक्ता बलबीर पुंज द्वारा संप्रग की बढ़त को स्वीकार कर लिए जाने के कुछ ही देर बाद एक अन्य प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर आडवाणी के यहाँ पहुँचने वाले दूसरे नेता थे। स्थिति का जायजा लेने के लिए शाम को भाजपा मुख्यालय पर पार्टी की शीर्ष नीति निर्णायक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है।

वेबदुनिया पर पढ़ें