बसपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस के घबराने का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के बारे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्यादा जानकारी नहीं है और कांग्रेस के नेता उन्हें जो समझा रहे हैं वह उसी के आधार पर बोल देते हैं।
मायावती ने कहा कि प्रधानमंत्री का इसमें कोई कसूर नही है वह वही बोलेंगे जो उन्हें कांग्रेसी नेता बतायेंगे और प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश का विकास न होने का जो कारण बताया है कि केन्द्र की योजनाओं को प्रदेश सही ढंग से लागू नहीं कर रहा है वह पूरी तरह से गलत है।
गौरतलब है कि कल कानपुर में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि उत्तर प्रदेश का विकास इसलिए नहीं हो पा रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं को ढंग से लागू नहीं कर रही है।