कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने शनिवार को यहाँ तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को जननेत्री बताते हुए कहा कि वह उनकी सादगी के कायल हैं।
कांग्रेस के स्टार प्रचारक गाँधी ने यहाँ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा 'मेरा मानना है कि वह (ममता) जन नेत्री हैं और लोगों से बराबर संपर्क बनाए रखती हैं।'
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख के बारे में उनकी राय जानने की कोशिश किए जाने पर राहुल गाँधी ने कहा 'मैं उनकी सादगी का कायल हूँ। वह सचमुच जन नेत्री हैं। मैं उनसे मिलना चाहता हूँ।'
कांग्रेस महासचिव ने कहा 'मुझे अच्छी तरह से याद है जब वह मेरे पिता राजीव गाँधी से मिलने आया करती थीं।'
जब उनसे यह कहा गया कि वामपंथी ममता बनर्जी को विकास विरोधी मानते हैं तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 'विकास का मामला संतुलन से जुड़ा है।'