विधि : कच्चा पपीता को छोलकर कद्दूकस कर लें। नमक, शक्कर, कटी हरी मिर्च, कोकोनट बूरा मिला दें। अब नींबू का रस मिला दें। 1 चम्मच तेल गर्म करके राई, हींग और मीठी नीम का छौंक बनाकर पपीते में डाल दें। तैयार स्वादिष्ट पपीता कचूमर को धनिया पत्ती से सजा कर पेश करें।