Assembly Election 2023 : इलेक्शन कमिशन ने सोमवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का ऐलान कर दिया है। 7 से 30 नवंबर के बीच पांचों राज्यों में मतदान हो जाएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के लिए चुनाव होंगे। इन चुनावों में खास बात यह है कि पांच राज्यों के 16 करोड़ वोटर्स यहां के सीएम का नाम तय करेंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों में मिलाकर 60 लाख ऐसे मतदाता हैं जो पहली बार वोट करेंगे। यानि अब उम्मीदवारों का भविष्य ये वोटर्स ही तय करेंगे।
पांच राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 40 दिनों में सभी 5 राज्यों का दौरा किया और राजनीतिक दलों, केंद्र और राज्य प्रवर्तन एजेंसियों के साथ चर्चा की गई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मिजोरम में कुल मतदाता 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्यप्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं।