केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का कथित वीडियो वायरल, करोड़ों के लेने-देन की बात करते आ रहे नजर

विशेष प्रतिनिधि
सोमवार, 6 नवंबर 2023 (11:50 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की चुनावी राजनीति में एक वायरल वीडियो को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश की राजनीति गरमा गई है।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किए गए इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर करोड़ों रूपए  लेनदेन की बात करते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए लिखा है "ED, CBI, Income Tax यह वीडियो वायरल हो रहा है। कृपया इसकी सत्यता की जाँच करें। इसमें भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी के चिरंजीवी श्री देवेंद्र तोमर करोड़ों रुपये के लेनदेन की बातचीत करते प्रतीत हो रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के बीच ये काले धन की बात हो रही है या गोरे धन कि कृपया जाँच कर स्पष्ट करें"।

वहीं वीडियो को लेकर भाजपा ने साजिश बताया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे की तरफ से मुरैना में केस दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार है और भाजपा के प्रदेश के प्रदेश चुनाव समिति के संजोयक है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख