भगवानदास सबनानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पसंद है। वे पिछले 25 सालों से लव जिहाद को लेकर न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश में काम कर रहे हैं। संघ के इस प्रकल्प पर लगातार काम करने का उन्हें इनाम मिला है। सबनानी को कर्मचारी बहुल भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट से टिकट देकर संघ परिवार और भाजपा ने यह सिद्ध करने की कोशिश की है कि उसका फोकस हिंदुत्व पर है।
भगवान दास सबनानी का सियासी सफर-1986 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टिकट पर कैरियर कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए सबनानी भारतीय जनता युवा मोर्चा भोपाल के महामंत्री, भारतीय जनता पार्टी भोपाल के महामंत्री और जिला अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में वह प्रदेश भाजपा के महामंत्री व कार्यालय प्रभारी की महत्पूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे हैं और संघ की अनुषांगिक सिंधु महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री भी हैं।
सबनानी संयुक्त भोपाल दक्षिण सीट के प्रमुख हिस्से बरखेड़ी जहांगीराबाद के मूल निवासी हैं। हिंदू उत्सव समिति और नए भोपाल में काम कर रही नवयुग हिंदू उत्सव समिति के वह संरक्षक हैं। राम जन्मभूमि आंदोलन से वह शुरुआती दौर से जुड़े हैं और दो बार अयोध्या में आयोजित कार सेवा में भाग लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुरुआती दौर के साथी है चौहान जब युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो सबनानी भोपाल युवा मोर्चा के जिला महामंत्री थे।