Madhya Pradesh election results : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के अभिनेता से नेता बने विक्रम मस्तल को 1,04,974 वोटों से हराकर बुधनी सीट से छठी बार जीत हासिल की। इधर भाजपा भी 158 सीटों के साथ राज्य में बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रहे हैं।
मप्र के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले चौहान ने पहली बार 1990 में बुधनी विधानसभा सीट से जीत हासिल की। वर्ष 2006 में उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2008, 2013 और 2018 में यह सीट अपने पास बरकरार रखी।
चौहान के समर्थक उन्हें प्यार से 'मामा' कहते हैं। चौहान को इस बार पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया गया है। वे 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में विदिशा से लोकसभा सांसद भी रहे।
चौहान समेत कई भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि उनकी 'लाडली बहना योजना', जिसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,250 रुपए मिलते हैं, इस चुनाव में गेम चेंजर साबित हुई। जब पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के दावेदार सभी दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में झोंक दिया तो शिवराज ने अकेले ही पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार किया।