Madhya Pradesh election update : कांग्रेस ने रविवार को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पहली सूची जारी कर दी। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को पार्टी ने हाटपिपल्या और बुधनी दोनों ही जगहों से टिकट नहीं दिया है। हाटपिपल्या से राजवीर सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि बुधनी से रामायण में हनुमान की भूमिका निभा चुके विक्रम मस्ताल को टिकट दिया गया है।
कांग्रेस में शामिल होते ही दीपक जोशी ने कहा था कि शिवराज जी जीरो है और मैं हीरो हूं। उन्होंने कहा था कि किस गेंद पर शिवराज की गिल्लियां बिखरेंगी, मैं यह अच्छी तरह से जानता हूं और अगर पार्टी उनको मौका देगी तो शिवराज जी का विकेट लाकर दूंगा।