कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन पहुंचकर राजा मांधवानी के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने राजा मांधवानी मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा पुतला भी जलाया। बताया जा रहा है कि 700 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी भवन पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के चलते गांधी भवन के सामने कुछ समय के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन गई थी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मध्यप्रेदश के लिए 144 उम्मीदवारों की सूची घोषित की है, इसमें इंदौर के भी 6 उम्मीदवार हैं। तीनों विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी, विशाल पटेल को उनके क्षेत्र से ही उम्मीदवार बनाया है, वहीं चिंटू चौकसे को 2 नंबर से रमेश मेंदोला के खिलाफ उतारा गया है। 4 नंबर से राजा मांधवानी को टिकट दिया गया है। यहां से अक्षय बम भी टिकट के बड़े दावेदार थे।