आचार संहिता लगने के बाद MP मेंं आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची, बोले कमलनाथ, 3-4 दिन में पहली लिस्ट
कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में बहुत से नामों पर चर्चा की गई है। अभी टिकटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि बैठक में 130-140 सीटों पर चर्चा की गई है, जिसमें सभी के सुझाव लिए गए है। कमलनाथ ने कहा कि अभी टिकट एलान होने में 3-4 दिन लगेंगे। कांग्रेस प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी।
कांग्रेस की पहली सूची के संभावित उम्मीदवार!
प्रत्याशी- विधानसभा
डॉ.गोविंद सिंह- लहार
अजय सिंह राहुल- चुरहट
रामनिवास रावत- विजयपुर
सज्जन सिंह वर्मा- सोनकच्छ
विजय लक्ष्मी साधौ- महेश्वर
हुकुम सिंह कराडा-शाजापुर
सचिन यादव- कसरावद
जयवर्धन सिंह-राघौगढ़
प्रियव्रत सिंह-खिलचीपुर
लक्ष्मण सिंह- चाचौड़ा
पीसी शर्मा-भोपाल दक्षिण-पश्चिम
आरिफ मसूद-भोपाल मध्य विधानसभा
आतिफ अकील-भोपाल उत्तर विधानसभा
मनोज शुक्ला-नरेला विधानसभा सीट
जितेंद्र डागा-हुजूर
रविंद साहू-गोविंदपुरा
संजय शुक्ला-इंदौर-1
चिंटू चौकसे या राजू भदौरिया-इंदौर-2
दीपक जोशी (पिंटू)-इंदौर-3
सत्यनारायण पटेल -इंदौर-5
जीतू पटवारी- राऊ
विशाल पटेल -देपालपुर
रीना बोरासी- सांवेर
अंतर सिंह दरबार-महू
सतीश सिकरवार-ग्वालियर पूर्व
प्रवीण पाठक-ग्वालियर दक्षिण
लाखन सिंह यादव-भितरवार
सुरेश राजे-डबरा
साहिब सिंह गुर्जर-ग्वालियर ग्रामीण
तरुण भनोट- जबलपुर पश्चिम
लखन घनघोरिया-जबलपुर पूर्व
विनय सक्सेना-जबलपुर उत्तर
संजय यादव-बरगी
जबलपुर कैंट-जगत बहादुर अन्नू
नीलेश अवस्थी-पाटन
कुणाल चौधरी- कालापीपल,
विपिन वानखेड़े- आगर
बाला बच्चन- राजपुर
कमलेश्वर पटेल- सिंहावल
शशांक भार्गव-विदिशा
सुखदेव पांसे-मुलताई
ओंकार सिंह मरकाम-डिंडौरी
हर्ष यादव-देवरी
अजब सिंह कुशवाह- सुमावली
घनश्याम सिंह- सेंवढ़ा
केपी सिंह-पिछोर
गोपाल सिंह चौहान- चंदेरी
विक्रम सिंह- राजनगर
आलोक चतुर्वेदी-छतरपुर
कल्पना वर्मा-रैंगांव
नीलांशु चतुर्वेदी-चित्रकूट
सुनील सराफ-कोतमा
हिना कांवरे-लांजी
डा योगेंद्र सिंह-लखनादौन
संजय शर्मा- तेंदूखेड़ा
निलय डागा- बैतूल
विजय चौरे-सौंसर
कमलेश शाह-अमरवाड़ा
सुनील उइके-जुन्नारदेव
प्रताप ग्रेवाल- सरदारपुर
पांछीलाल मेड़ा- धरमपुरी
महेश परमार- तराना
रामलाल मालवीय- घटि्टया
दिलीप गुर्जर- नागदा-खाचरोद
अजय टंडन- दमोह
राकेश मवई- मुरैना
मेवाराम जाटव- गोहद
फुंदेलाल मार्कों- पुष्पराजगढ़
नारायण सिंह पट्टा- बिछिया
शिवदयाल बागरी- गुन्नौर
फूल सिंह बरैया- भांडेर
प्रागीलाल जाटव- करैरा
रामचंद्र दांगी- ब्यावरा
नितेंद्र सिंह राठौर- पृथ्वीपुर
राजेन्द्र सिंह- अमरपाटन
सुरेंद्र सिंह शेरा- बुरहानपुर
किरन अहिरवार- जतारा
मुकेश नायक- पवई
हेमंत कटारे- अटेर
अभिजीत शाह- टिमरनी
रामकिशोर दोगने- हरदा
अनुभा मुंजारे- बालाघाट
मधु भगत -परसवाड़ा
केसर बिसेन-कटंगी
विवेक पटेल-वारासिवनी
संजय उईके-बैहर
दीपक जोशी-खातेगांव
वीरेंद्र रघुवंशी- शिवपुरी
यादवेंद्र सिंह-मुंगावली