उन्होंने वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि वाड्रा को मध्यप्रदेश आने से पहले राजस्थान में दर्जी कन्हैयालाल के नृशंस हत्याकांड और महिलाओं से दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं पर बयान देना चाहिए था। वाड्रा ने मध्यप्रदेश दौरे में आदिवासी बहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में चुनावी सभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने सूबे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को भ्रष्टाचार, महंगाई और अन्य मुद्दों पर घेरा।
भाजपा महासचिव ने वाड्रा पर हमला बोलते हुए कहा, मध्यप्रदेश शांति का टापू है। आपसे निवेदन है कि इसे शांति का टापू बना रहने दीजिए। मध्यप्रदेश संस्कारों वाला प्रदेश है जहां महिलाओं का सम्मान होता है। कृपया इस राज्य को अपनी छाया से बचाएं।
विजयवर्गीय ने बुधवार (चार अक्टूबर) को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह मध्यप्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव केवल विधायक बनने के लिए नहीं लड़ रहे हैं और भाजपा उन्हें कुछ और बड़ी जिम्मेदारी देगी। इस बयान के बारे में पूछे जाने पर भाजपा महासचिव ने चुप्पी साध ली और वह बिना कोई जवाब दिए आगे बढ़ गए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)